लाइफस्टाइल डेस्क: आज के समय में सुंदर दिखने के लिए हर कोई कुछ न कुछ खास करते ही रहती है जिससे वह खूबसूरत बने रहे कई लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते है तो कई होममेड चीजों से अपने चेहरे पर निखार लाते है पर क्या आप जानते है इन ब्यूटी प्रोडेक्ट से त्वचा को बहुत नुकसान होता है क्योंकि इनमें केमिकल होता है पर देखा ये गया है की कई लोग आज भी ऐसे है जो हर महीने ब्यूटी पार्लर जाने में हजारों रुपए खर्च कर देते है पर फिर भी उन्हे वो निखार नहीं मिलता है जैसा वह चाहते है इसी तरह आजकल लोग स्पा भी करवाने लगे है इसलिए आज हम आपकों इसके नुकसान के बारे में बताएंगे आइए जानते है.

’सबसे पहले हम बात करेंगे बॉडी रैप कीअगर आप इसका इस्तेमाल कर रहे है तो ध्यान रखें कि इस क्रिया में रैप को बहुत कसकर शरीर पर लपेटा जाता है जिससे आपको डिहाइड्रेशन भी होने के चांस बढ़ सकते है् इसलिए इस स्पा ट्रीटमेंट को लेने से पहले जो आपके साथ उन्हे दूर जाने के लिए ना कहे क्योंकि इस र्दाैरान अकेला नहीें रहना चाहिए इसी तरह आजकल शीतचिकित्सा भी करवा रहे है तो इस ट्रीटमेंट को लेने से पहले स्पा के बारे में जरूर जाने, क्योंकि स्पा में हो रहे ट्रीटमेंट के अच्छे प्रभाव की कोई गारंटी नहीं होती क्योंकि कई बार चैंबर्स में ऑक्सीजन की भी कमी हो सकती है इसलिए थोड़ा ध्यान रखें


इसके अलावा स्किन को एलर्जी फ्री बनाने के लिए स्किन एलर्जी ट्रीटमेंट भी लोग लेने लगे है, इसलिए इस ट्रीटमेंट को लेने से पहले किसी भी प्रकार के फल.फूल या तेल.क्रीम से एलर्जिक हैं तो इलकी जानकारी पहले ही स्पा प्रैक्टीशनर्स को बता दें जो सही होगा इसके अलावा जो महिलाएं प्रेगनेंट है उन्हे ब्यूटी संबंधी हर एक चीज का खास ध्यान रखना चाहिए सोना, स्टीम रूम, हॉट टब और कई अन्य हीट से जुड़े उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचे यहीं नहीं आप ब्लीच, हेयर रिमूवल क्रीम और डेटॉक्स स्क्रब का इस्तेमाल भी न करें क्योंकि इससे मां औऱ बच्चा दोनों को नुकसान पहुंच सकता है

Related News