वर्तमान समय में बालों से जुड़ी परेशानियों से अधिकतर लोग ग्रस्त हैं। हर किसी को काले और मजबूत बालों की चाह होती है। हेल्दी हेयर पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के शैम्पू और अन्य प्रोडक्ट का सहारा भी लेती हैं, लेकिन इनका भी कोई ख़ास असर नहीं होता है। तो ऐसे में आपको कुछ घरेलू उपाय जरूर आजमाने चाहिए। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं टी ट्री ऑयल के कुछ ऐसे उपाय जो आपके बालों की ग्रोथ तो बढ़ाते ही हैं साथ ही अन्य समस्याओं से भी राहत दिलाते हैं।

टी ट्री ऑयल के साथ लैवेंडर ऑयल- एक कटोरी में लैवेंडर ऑयल की 7-8 बूंदें और टी ट्री ऑयल की भी 7-8 बूंदें मिक्स कर लें। और इससे स्कैल्प की मसाज करें और करीब 1- 2 घंटे बाद बालों को शैम्पू से धो लें। इससे आपके बालों को जरूरी पोषण मिल जाता है। इसे आप सप्ताह में दो बार लगा सकते हैं।

टी ट्री ऑयल के साथ नारियल तेल- एक कटोरी में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें और आवश्यकतानुसार नारियल तेल मिला लें। अब इस मिश्रण को जड़ से सिरे तक लगाए और हल्के हाथ से मसाज करें। और लगभग 1 घंटे बाद शैम्पू और कंडीशनर कर लें।

टी ट्री ऑयल के साथ जोजोबा ऑयल- टी ट्री ऑयल की 10 बूंदें की और 7-8 बूंदें जोजोबा ऑयल को अच्छे से मिला लें और स्कैल्प में मसाज करें। करीब दो घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

ऑलिव ऑयल और टी ट्री ऑयल- ऑलिव ऑयल की दो से तीन बूंदें और आठ से दस बूंदें टी ट्री ऑयल को एक कटोरी में मिक्स करें और बालों की जड़ों में लगाते हुए इससे मालिश करें और करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को शैंपू से धो लें।

Related News