लाइफस्टाइल डेस्क। हार्मोनल बदलाव, बढ़ते प्रदूषण और ऑयली चीजों के ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से चेहरे पर मुंहासों की समस्या निकल आती है, जिससे चेहरे पर कई बार खिंचाव भी होने लगता है। मुंहासों की समस्या की वजह से कई बार लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। मुहासों की समस्या से राहत पाने के लिए योग महंगे महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का यूज करते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं हो पाता है। आज हम आपको अनार के छिलके का एक आयुर्वेदिक उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप मुंहासों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आयुर्वेद के अनुसार मुहांसों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए अनार के छिलके को सूखाकर तवे पर भुन लें, फिर इन्हें ठंडा करके मिक्सर में पीसकर रोज करीब 20 मिनट तक गुलाब जल में मिलाकर फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाकर साफ पानी से चेहरा धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज सप्ताह में दो से तीन बार करने पर कुछ ही दिनों में मुंहासों की समस्या समाप्त हो जाएगी।

Related News