Offbeat: दुनिया का सबसे अनोखा देश, जहां शादी में किराए पर बुलाए जाते हैं रिश्तेदार
भारत में जब शादी या कोई दूसरा फंक्शन आयोजित किया जाता है तो रिश्तेदार इतने होते हैं कि समझ नहीं आता कि किसे बुलाएं या किसे ना बुलाएं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर शादी में मेहमानों को शामिल करने के लिए उन्हें किराए पर बुलाया जाता है। इस देश में कई ऐसी एजेंसिया है जो नकली मेहमानों को बुलाने का काम करती है।
हम बात कर रहे हैं दक्षिण कोरिया की। दक्षिण कोरिया में शादी समारोह में अधिक से अधिक लोगों को बुलाना समाज में उनके रुतबे से जोड़कर देखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जिसकी शादी में जितने अधिक मेहमान आते हैं वो उतना ही फेमस होता है। यहां पर लोग समाज में अपनी धाक जमाने के लिए मेहमानों को खरीदते हैं।
शादी में किराए पर आने वाले मेहमानों को इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है। वो इस तरह दर्शाते हैं कि वकाई में लोग उन्हें रिश्तेदार ही समझें। यहाँ पर किराए पर मेहमान बुलाने वाली सबसे मशहूर एजेंसी का नाम हैगेक फ्रेंड्स है। इसके अलावा भी ऐसी ही कई कंपनियां यहाँ पर मौजूद हैं।
किराए पर मेहमान उपबल्ध कराने वाली इन एजेंसियों के अनुसार 99 प्रतिशत मेहमान के शादी समारोहों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ा दी गई है और 250 लोग किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि एक मेहमान का किराया 20 डॉलर यानी करीब 1500 रुपये होता है।