जब दो लोग अपनी लाइफ में एक दूसरे से प्यार करने लगता है तो उन्हें शुरुआत में तो एक दूसरे की हर अच्छी बुरी आदत पसंद होती है लेकिन जैसे आपका रिश्ता शादी के बंधन में बन जाता है तो उनके रिश्ते में काफी बदलाव आने लगते हैं और कई बार तो फिर बदलाव के बीच उस रिश्ते में प्यार भी धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। ऐसा इसलिए होता है एक दूसरे को लेकर उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पाती। ऐसा उनके साथ ज्यादा देखा गया है जो लोग लव मैरिज करते हैं। घर की जिम्मेदारी ज्यादातर लड़कियों के कंधों पर होती है ऐसे में हर लड़की चाहती है कि उनका पार्टनर को हमको हर तरीके से समझा। इसलिए यदि आप भी लव मैरिज करने का प्लान बना रही है तो लव मैरिज करने से पहले सामने वाले लड़के में कुछ बातों को देखना बहुत जरूरी है वरना आपको बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आइए जानते हैं इन बातों के बारे में विस्तार -

* आपने जिसे चलना है क्या वह पार्टनर मैच्योर है :

यदि आप भी लव मैरिज करने का प्लान बना रही है तो लव मैरिज करने वाली हर लड़की को सबसे पहले लड़के में इस चीज को जरूर देखना चाहिए कि आप जिस से शादी करने की सोच रही है वह कितना मैच्योर है। क्या वह शादी के बाद भी सारी जिम्मेदारियां उठाने लायक है या नहीं। क्या वह लाइफ के छोटे बड़े फैसले समझदारी से ले सकता है या नहीं क्योंकि इन चीजों का प्रभाव आपकी शादी पर पड़ता है। ऐसे में यदि आपका पार्टनर पूरी तरह मैच्योर नहीं है तो आप शादी करने से पहले एक बार जरूर सोच ले।

* आपने जिस पार्टनर को चुना है वह कितना केयरिंग है :

आपने देखा होगा कि शादी के बाद कई कपल्स को यह लगने लगता है कि वह शादी करने के बाद बंध गए हैं। या अब वह किसी और के कंट्रोल में है यदि आप अपने लव पार्टनर से शादी करने की सोच रही है तो शादी करने से पहले लड़के में यह जरूर देखें कि वह आपकी कितनी केयर करता है यदि आपका पार्टनर आपकी केयर नहीं करता है तो वह शादी के बाद भी आपकी बिल्कुल भी प्यार नहीं करेगा ऐसे में आप शादी करने से पहले एक बार जरूर विचार कर ले ताकि शादी के बाद आपको किसी तरह की समस्या ना हो।

Related News