Recipe Tips: सेहत के लिए लाभकारी होती है मसाला चाय, इस विधि से बना लें आप
इंटरनेट डेस्क। क्या कभी आपने मसाला चाय का स्वाद लिया है? नहीं तो आज हम आपको इसे घर पर ही आसानी से बनाने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। ये सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है। इसे कई मसालों से बनाया जाता है।
जरूरी सामग्री:
चार कप दूध
चार कप पानी
चार लौंग
चार छोटे टुकड़े दालचीनी के
आठ टी स्पून चायपत्ती
दो तेजपत्ता
चार हरी इलायची
दो इंच टुकड़ा अदरक
आठ काली मिर्च
चीनी स्वादानुसार
इस विधि से बना लें आप:
- सर्वप्रथम अदरक, इलायची, काली मिर्च, लौंग और दालचीनी को दरदरा पीसना होगा।
- अब पैन में पानी गर्म कर इसमें कूटे हुए मसालों को उबालें।
- अब आप इसमें चायपत्ती भी डाल दें।
- - चायपत्ती का रंग पानी में आने पर इसमें दूध और चीनी डालकर पांच मिनट पका लें।
-इस प्रकार से आपकी मसाला चाय बन जाती है।
PC: lifeberrys