इंटरनेट डेस्क।
आज हम आपको घर पर ही मसाला भिंडी बनाने की आसानी विधि बताने जा रहे हैं। इस भिंडी का स्वाद आपको बहुत ही पसंद आएगा। आपका बार-बार भिंडी की इस प्रकार से सब्जी बनाने का मन करेंगा।

आवश्यक सामग्री:
- भिंडी आधा किलो
- सरसों का तेल 15 टेबल स्पून
- जीरा दो टी स्पून
- सौंफ दो टी स्पून
- प्याज दो
- सौंफ पाउडर 1 टी स्पून
- कालीमिर्च पाउडर आधा टी स्पून
- अदरक दो टी स्पून
- हल्दी पाउडर 1 टी स्पून
- अमचूर पाउडर 1 टी स्पून
- चीनी 1 टी स्पून
- नींबू का रस दो टी स्पून

ये है बनाने का तरीका:
- पैन में तेल गर्म कर इसमें सौंफ और जीरा चटका लें।
- इसके बाद इसमें प्याज को पका लें।
- अब इसमें पानी और अदरक मिला दें।
- बाद में पैन में हल्दी पाउडर डालकर पका लें।
- अब इसमें भिंडी, थोड़ा पानी और नमक मिला दें।
- अब इसमें आमचूर और सौंफ के बाद कालीमिर्च और नींबू का रस मिला लें।
-इस प्रकार से आपकी मसाला भिंडी बन जाती है।

PC: lifeberrys

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News