Recipe Tips: इन चीजों से आप बना लें स्वादिष्ट सोया खीर, ये है विधि
इंटरनेट डेस्क। क्या आपने कभी सोया खीर का स्वाद लिया है? नहीं तो आज हम आपको ये स्वादिष्ट खीर बनाने का आसान तरीका बताने जा रहे है। ये खीर परिवार के सभी लोगों को बहुत ही पसंद आएगी।
जरूरी सामग्री:
सोया ग्रैन्यूल्स - तीन कप
दूध - दस कप
चीनी - चार कप
केसर वाला दूध- आठ टेबल स्पून
ड्राई फू्रट्स - चार टेबल स्पून
कॉर्न फ्लोर पाउडर - चार टी स्पून
इलायची पाउडर - एक टी स्पून
इस प्रकार से बना लें आप:
- सबसे पहले सोया ग्रेन्यूल्स को पांच मिनट पानी में भिगो लें।
- अब एक बर्तन में दूध को गाढ़ा होन तक उबाल लें।
- इसके बाद दूध में सोया ग्रेन्यूल्स, चीनी और कॉर्न फ्लोर, केसर वाला दूध और इलायची पाउडर मिला लेें।
- इसके बाद खीर में ड्राई फू्रट्स डाल दें।
-इस प्रकार से आपकी सोया खीर बन जाती है।
PC: yummyfoodrecipes
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।