इंटरनेट डेस्क। ब्रेड पिज्जा सभी उम्र के लोगों को बहुत ही पसंद आता है। इसे बनाना भी बहुत ही आसान होता है। आज हम आपको घर पर ब्रेड पिज्जा बनाने रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसका आप हल्की भूख में सेवन कर सकते हैं।

जरूरी सामग्री:
ब्रेड स्लाइस - दस
स्वीट कॉर्न - एक कप
चिली सॉस - चार टी स्पून
हब्र्स का मिश्रण - दो टी स्पून
टमाटर कटा - दो
प्याज कटा - दो
बटर - चार टेबलस्पून
टमाटर सॉस - एक कप
मोजऱेला चीज कद्दूकस - दो कप
चिली फ्लेक्स - दो टी स्पून
नमक

बनाने का तरीका:
-सबसे पहले मिक्सिंग बाउल में टमाटर सॉस, चिली फ्लेक्स, चिली सॉस और हब्र्स का मिश्रण तैयार पिज्जा सॉस बना लें।
-अब ब्रेड स्लाइस पर पिज्जा सॉस लगाएं।
- अब ब्रेड स्लाइस के टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न डाल लें।
-इनके ऊपर अब मोजरेला चीज को डाल लें।
-अब चिली फ्लेक्स और हब्र्स का मिश्रण भी इसके ऊपर डाल दें।
- अब एक नॉनस्टिक पैन पर ब्रश की मदद से बटर लगा दें।
- अब ब्रेड स्लाइस को इस पर रखकर सेंक लें।
- इस प्रकार से आपका ब्रेड पिज्जा बनकर तैयार हो जाता है।

Related News