Recipe : आलू-गोभी की चटपटी टिक्की, एक बार खाएंगे, तो बार-बार बनाएंगे
सर्दियों के मौसम में गरमा गर्म पकौड़े खाने का मजा बहुत अलग है, लेकिन आज हम आपको इस मौसम में एक ऐसी डिश के बारे में बता रहे है जिसे आप आलू-गोभी से बना सकते है ये रेसिपी है टिक्की तो चलिए जानते है बनाने की रेसिपी
सामग्री :
1 कप ब्रेड क्रम्ब्स 2 उबले आलू 1 कप फूलगोभी ग्रेटिड 1 कप बेसन 1/2 टीस्पून धनिया पाउडर 1 टीस्पून जीरा 1 टीस्पून नींबू का रस 1 टीस्पून चाट मसाला 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट 2 टेबलस्पून हरा धनिया नमक स्वादानुसार तेल जरूरत के अनुसार।
विधि :
सबसे पहले एक बर्तन में आलू मैश कर लें। इसमें सभी चीजें डालकर मिला लें और मिश्रण तैयार कर लें। मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करने के लिए रख दें। इस बीच हाथों को तेल से चिकना कर मिश्रण का एक चम्मच लें और टिक्की की शेप दें। इसी तरह से सारी टिक्की तैयार कर लें। - गर्म तेल में टिक्की डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें। तैयार हैं आलू-गोभी की टिक्की। गरमागरम सॉस के साथ सर्व करें।