स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई तरह के प्लान्स लेकर आता है। अब बैंक ने ग्राहकों के लिए जगह-जगह ADWM लगाने का काम किया है,इस से यूजर्स को एटीएम से पैसे निकालने में आसानी होगी। अगर आप भी बैंक के ग्राहक हैं तो अब आप भी अपने घर के आस-पास लगी ADWM से पैसे भी निकाल सकते हैं। आपके मन में ये सवाल जरूर होगा कि ADWM क्या होती है और कैसे काम करती है?


इसके बारे में SBI ने अपने ट्विटर पर जानकारी दी है और बताया कि देशभर में 13 हजार से ज्यादा जगहों पर ये मशीनें लगाई गई है, जहां से पैसे भी विड्रॉल किए जा सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए बैंक ने लिखा कि अपना टाइम और जरूरी चीजों के लिए बचाकर रखिए। अगली बार कैश निकालना हो तो ADWM पर जाएं।

क्या होती है ADWM?
ये ATM के समान ही होती है लेकिन आप इनसे पैसे निकलवाने के साथ साथ पैसे जमा भी करवा सकते हैं। इस मशीन का पूरा नाम ऑटोमैटेड डिपॉजिट एंड विड्रॉल मशीन है।


कैसे निकालते हैं पैसे?
आप इस मशीन के जरिए ठीक उसी तरह पैसे निकाल सकते हैं जिस तरह से आप एटीएम से पैसे निकालते हैं। इसमें पैसे निकालने का प्रोसेस अलग नहीं होता है।

अब बिना कार्ड भी एटीएम से निकलेंगे पैसे
आप SBI की YONO ऐप्लीकेशन के जरिए भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इसमें आपको एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। आप बिना कार्ड के मोबाइल से एक नंबर जनरेट करके पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन से रिक्वेस्ट डालनी होती है और आप आसानी से बिना कार्ड से सिर्फ फोन की मदद से पैसे निकाल सकते हैं।

Related News