Recipe: सर्दियों के मौसम में बनाएं पिंड खजूर का स्वादिष्ट मजेदार अचार
सर्दियों का मौसम आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। सर्दियों के मौसम में पिंड खजूर का अचार बनाने की रेसिपी वैसे तो ये रेसिपी हर मौसम में बहुत ही मजे से खाई जा सकती है लेकिन सर्दियों में ये ज्यादा पसंद की जाती है क्यूंकि ये खाने से इम्युनिटी बूस्टर का भी काम करती है। इससे बनाना बेहद ही आसान है और ये कम सामग्री में भी आसानी से बन जाती है बस हर अचार की तरह इसकी थोड़ी केयर करना होता है।
आवश्यक सामग्री :
पिंड खजूर – 1 किलो
नींबू का रस – 1 कटोरी
काला नमक – 2 चम्मच
शक्कर (पीसी हुई) – 1 कटोरी
भुना हुआ जीरा (दरदरा पिसा हुआ) – 2 चम्मच
लालमिर्च पाउडर – 1 चम्मच
राई (भुनी हुई और दरदरी पीसी हुई) – आधा कटोरी
सौंफ (भुनी हुई और दरदरी पीसी हुई) – 3 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
बनाने की विधि :
सबसे पहले पिंडखजूर को धो लेंगे और खजूर को काट लेंगे।
फिर एक बाउल में नींबू के रस को छान लेंगे।
अब नींबू के रस में शक्कर को अच्छे से घोल लेंगे।
फिर इसमें राई, लालमिर्च, काला नमक, सौंफ, हल्दी पाउडर, जीरा, स्वादानुसार नमक डालकर सभी सामग्री को मिला लेंगे।
अब इसमें पिंडखजूर डालकर अच्छे से मिला लेंगे।
फिर अचार को एक डिब्बे में रखकर 3 -4 दिन के लिए धूप में रखेंगे।
लीजिये तैयार है पिंडखजूर का अचार।