PC: newsplus21

आपने सूजी से बनी कई डिश बनाई होगी लेकिन आज हम आपको साऊथ इंडिया स्नैक अप्पे की रेसिपी बताने जा रहे है जिसको दही सूजी के बैटर एवं सब्जियों के मिश्रण के साथ तैयार किया जाता है। आइए जानते हैं इसे आप कैसे बना सकते हैं?

बिना सांचे के अप्पे के लिए सामग्री:

1 कप सूजी
1 कप दही
आधा प्याज
2 हरी मिर्च
आधा टमाटर
तेल

रेसिपी

अप्पे बनाने के लिए सूजी को भूनना जरूरी है। इसके लिए एक बाउल में सूजी और दही लें और इन्हें अच्छे से फेंट लें. बैटर को थोड़ा गाढ़ा रखें। बैटर को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च और टमाटर डालें। अब बैटर को अच्छे से मिला लें और ढक दें। इसे सेट होने दो। अब छोटी कटोरियां लें। इन्हें तेल से चिकना कर लीजिए। इन कटोरियों में 2-3 बड़े चम्मच बैटर भर दीजिये। कटोरे को आधा ही भरने का प्रयास करें। अब एक बड़े बर्तन में गर्म पानी भरकर रखें। फिर ऊपर एक छलनी रखें। कटोरियों को छलनी पर रख दीजिए और ढक दीजिए। 5-6 मिनिट में अप्पे बनकर तैयार हो जायेंगे। आप इसका आनंद हरी चटनी के साथ ले सकते हैं।

Related News