pc: indiatv

बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को चॉकलेट या उस से बनी चीजें काफी पसंद होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए चॉकलेट ब्राउनी की रेसिपी लेकर आए हैं। इसका स्वाद लाजवाब होता है और जल्दी बनकर तैयार हो जाती है। आप इसे आइसक्रीम या फिर हॉट चॉकलेट के साथ खाएं। नोट कर लें चॉकलेट ब्राउनी बनाने का आसान रेसिपी।

ब्राउनी बनाने के लिए सामग्री
इसके लिए आपको चाहिए मेल्टेड चॉकलेट
2 स्पून पिघला बटर
स्वाद के हिसाब से पिसी चीनी
1 कटोरी मैदा
1 कप दूध
3-4 बारीक कटे अखरोट
थोड़े चॉको चिप्स

रेसिपी

एक बाउल लेकर इसके अंदर पिघली हुई चॉकलेट, मैदा और चीनी डालें। इसके बाद इसके अंदर दूध और अखरोट मिक्स करें।
आपको सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाना है जिससे इसमें किसी तरह के लंप्स न रहें।
एक ब्रेकिंग ट्रे और इसके ऊपर आपको बटर पेपर बिछा देना है। उसके ऊपर तैयार बैटर को डालें और ऊपर से थोड़े चॉको चिप्स डाल दें
ध्यान दें कि आपको ब्राउनी को ओवन में 75 सेकंड के लिए रखना है।
आपकी तटेस्टी वॉलनट चॉकलेट ब्राउनी तैयार है।
इसे प्लेट में निकाल लें और ऊपर से थोड़ी हॉट चॉकलेट डाल दें।
आप चाहें तो इस ब्राउनी के ऊपर थोड़ी वनीला आइसक्रीम भी रख दें और ऊपर से चॉकलेट सिरप डाल दें।
इंस्टेंट ब्राउनी तैयार है। इसका आनंद लें।

Follow our Whatsapp Channel for latest News

Related News