इंटरनेट डेस्क। देश में डिजिटल लेनदेन का चलन बढऩे के साथ ही लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी इजाफा हुआ है। छोटी से गलती के कारण आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए जल्द ही बड़ा कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।

केन्द्रीय बैंक की ओर से अब इस सिस्टम को ही चेंज करने का पूरा मानस बना लिया गया है। लोगों को ओटीपी के माध्यम से सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड का सामना करना पड़ रहा है। ओटीपी लेकर साइबर ठग लोगों को चूना लगाते हैं। इसी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ओटीपी वाले चक्कर को ही खत्म करने की तैयारी की जा रही है।

खबरों के अनुसार, आरबीआई ओटीपी सिस्टम को हटाकर उनकी जगह नया सिक्योरिटी सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत सभी डिजिटल पेमेंट्स के लिए ओटीपी सिस्टम रिप्लेस हो जाएगा। आरबीआई की ओर से ओटीपी वेरिफिकेशन सिस्टम को बदलकर अब ऑथेंटिकेशन ऐप या फिर आपके फोन के ही सिक्योरिटी सिस्टम को पेमेंट वेरिफिकेशन के लिए इजाजत देने की तैयारी की जा रही है।

PC: moneycontrol

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News