Ravivar upay: धन और यश दिलाते हैं रविवार के ये 5 चमत्कारिक उपाय
रविवार का दिन सूर्य पूजा के लिए बेहद उत्तम माना जाता है। अगर आप कम से कम रविवार को जरुर सूर्यदेव को जल चढ़ाएं तो इसका कई गुना फल मनुष्य को प्राप्त होता है। इसलिए हम आपको ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको रविवार को करने चाहिए। इस से आपको सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी।
1. तांबे के लोटे में लाल फूल डालकर सूर्य को जल दें। जब भी जल दें ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः मंत्र का जाप जरूर करें।
2.रविवार के दिन तीन झाड़ू जरूर खरीदें और अगले दिन ब्रम्ह मुहूर्त में इसे किसी भी मंदिर के पास रखें इस से आपको लाभ होगा।
3. रविवार के दिन के बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर किसी पवित्र नदी के बहते हुये पानी में प्रवाहित करने से जल्दी ही मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं।
4. हर रविवार को रात में जहां आप सोते हैं उसके सिराहने एक गिलास दूध रख दें। सुबह उठ कर इस दूध को ऐसे पेड़ के नीचे डालें जिसमें कांटे हो। जैसे बबूल या नींबू का पेड़।
5. रविवार के दिन छिपते समय रविवार को पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है। नौकरी पेशा व्यक्ति की ऑफिस में स्थिति अच्छी होती है। वहीं व्यापार वाले के काम में भी बढ़ोतरी होती है।
धन प्राप्ति के लिए यह ऐसे उपाय है, जिसे केवल रविवार के दिन ही आजमा सकते हैं, इसके बाद आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में इसका असर आपके जीवन पर साफ दिखाई देगा।