ब्रिटिश महारानी विक्‍टोरिया को दुनिया के इतिहास में एक ऐसी महारानी के तौर पर याद किया जाता है, जिसके साम्राज्‍य का सूर्य कभी अस्‍त नहीं होता था। लेकिन आज हम आपको उनके चरित्र से जुड़े ऐसे राज के बारे में बताएँगे जिसके बारे में बहुत काम लोग जानते है हालांकि यह महारानी एक इंडियन नौकर को दिल दे बैठी थी। इस इंडियन का नाम हाफिज मुहम्‍मद अब्‍दुल करीम उर्फ अब्‍दुल था।

यह वही शख्‍स था, जिसपर सबसे अमीर ब्रिटिश महारानी विक्‍टोरिया का दिल आ गया था। दोनों के रिश्‍ते एक जमाने में इतने नजदीक पहुंच गए थे कि पूरा ब्रिटिश शाही परिवार इसे लेकर परेशान हो गया था।

विक्‍टोरिया ने कई नोट में लिखे, जिससे पता चलता है कि वह अब्‍दुल के बहुत नजदीक आ गईं। 1890 में क्‍वीन विक्‍टोरिया अब्‍दुल के साथ बैलमोरल के उस रिमोट हाउस में रात भर अकेली ठहरीं, जहां कभी वह अपने पति और बाद मे ब्‍वॉय फ्रेंड माने जाने वाले ब्रॉन के साथ रूका करतीं थीं।

कहा जाता है कि ब्रॉन की मौत के बाद क्‍वीन विक्‍टोरिया उस घर में कभी नहीं गई और गई, लेकिन अब्‍दुल के साथ वह रत गुजारी थी। विक्‍टोरिया और अब्‍दुल के संबंधों को लेकर ब्रिटिश शाही परिवार कितना विरोध था उसे इस बात से ही समझा जा सकता है कि जैसे विक्‍टोरिया का मौत हुई अब्‍दुल को ब्रिटिश शाही परिवार ने भारत भेज दिया।

Related News