भले ही इन दिनों गर्ल्स वैस्टर्न आऊटफिट्स को ज्यादा तरहीज देती हैं परंतु फिर भी वे इंडियन आऊटफिट्स से खुद को दूर नहीं रख पाती हैं क्योंकि इंडियन आऊटफिट ज्यादा कूल और कंफर्टेबल होते हैं। वैसे अभी राखी फेस्टिवल आने वाली है और इस फेस्टिवल में लड़कियां सूट कैरी करते हुए देखि जाती है। अगर आप इस राखी सूट पहनने वाली है तो आज हम आपके लिए खूबसूरत दुप्पटा लेकर आये जो आप फेस्टिवल में ग्लैमरस लुक देगा।


अगर आपका सूट प्लेन है तो है तो आप इस तरह के प्रिंट वाले दुपट्टा का इस्तेमाल कर सकते है। इस तरह के दुपट्टे आपको बहुत ही जो सिंपल एवं सोबर लुक देते हैं। वैसे भी आजकल मिक्स एंड मैच का फैशन है तो इस लिहाज से हैंडीक्राफ्ट दुपट्टे को विभिन्न कुर्तों के साथ मैच करके पहना जा सकता है।



हैवी लुक के लिए आप इस तरह के प्रिंट वाले दुपट्टा का इस्तेमाल कर सकती है। इस दुपट्टे में डिजाइन जैसे फूल, पत्ती एवं मोर आदि बने होते हैं। इस तरह के तैयार दुपट्टों की खास बात है कि इनके डिजाइन्स फेड नहीं होते, और ये आपको हर मौके में यूनिक लुक देगा।

Related News