कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद अब धीरे धीरे इंडियन रेलवे ट्रेनों का संचालन बढ़ा रहा है। कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। हाल ही में रेलवे ने कई ट्रेनों में इजाफा किया है। इसके अलावा वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने अंबेडकर नगर से माता वैष्णो देवी (कटरा) और अहमदाबाद से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया है।

पीयूष गोयल ने जानकारी दी है, ‘कोविड के घटते संक्रमण को देखते हुए ट्रेन सेवाओं के शुरु करने के साथ ही, वर्तमान में चल रही ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में डॉ. अंबेडकर नगर से माता वैष्णो देवी, कटरा तथा अहमदाबाद से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनें अब रोज़ाना अपनी सेवायें प्रदान करेंगी।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अहमदाबाद-नई दिल्ली (विशेष राजधानी) के फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है और 28 जून से ये रोजाना चलेगी। इसके अलावा डॉ अंबेकडकर नगर से कटरा जाने वाली ट्रेन को भी 1 जुलाई से दैनिक करने का फैसला किया गया है। यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए केवल जून महीने में 660 ट्रेनों को शुरू किया गया है।

Related News