हाथों पर ऐसे मेहंदी डिजाइन लगाएं, सबकी तारीफ लूट ले जाएं
मेहंदी शादी हो या सगाई या कोई तीज-त्योहार महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा होता है। इन दिनों दुल्हन पूरे हाथ की जगह आधे हाथ की मेहंदी लगवाना पसंद कर रही हैं। अगर आप मेहंदी की बेहतरीन डिजाइन की तलाश में हैं तो हम आपकी मुश्किल को थोड़ी आसान कर सकते हैं। यहां कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स की तस्वीरें दे रहे हैं जिन्हें देखकर आप अपने हाथों पर सजवा सकती हैं।
अरेबिक मेहंदी स्टाइल से अलग यह पूरे हथेली में मेहंदी लगाने का स्टाइल है। इसमें भी बहुत भरा हुआ डिजाइन न होकर खुला-खुला डिजाइन ज्यादा पसंद किया जा रहा है। मेहंदी का यह स्टाइल आम तौर पर दुल्हन अधिक पसंद करती हैं।
मेहंदी के डिजाइनों में थोड़ी सी क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन का प्रयोग किया जाए तो कुछ नया ही डिजाइन सामने आता है। मेहंदी के ये डिजाइन रचने के बाद इनका आकर्षण देखने लायक होगा।