शादी में पाना है रॉयल लुक, तो ट्राई करें दीपिका की तरह हैवी जूलरी
कल बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी दीपिका और रणवीर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों ने ऑफिशियली अपनी वेडिंग पिक्चर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर डाली है। वैसे तो दीपिका के दोनों वेडिंग में काफी खूबसूरत लग रही थी साथ ही उसका ऑउटफिट और ज्वेलरी भी बहुत खास हैं। ऑउटफिट के साथ साथ ज्वेलरी दीपिका को वेडिंग में रॉयल लुक दे रहा है।
दीपिका की वेडिंग ड्रेस मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन की थी। शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से हुई। दोनों ही शादी के कॉस्ट्यूम सब्यसाची ने डिजाइन किए। इतना ही नहीं, दोनों शादी में दीपिका ने ज्वेलरी भी सब्यसाची की पहनी।
अगर इस फोटो को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा दीपिका ने बहुत ही खुबसुरत जूलरी वियर की है। अगर मांगटिका का बात करे तो दीपिका का ये मांगटिका बहुत खूबसूरत है जो उन्हें रॉयल लुक दे रहा है।