Diwali recipe: दिवाली पर माता लक्ष्मी को अर्पित करें घर पर बने यह स्वादिष्ट लड्डू, जानें रेसिपी
लाइफस्टाइल डेस्क। दिवाली पर माता लक्ष्मी को तरह-तरह के मिठाईयों का भोग लगाया जाता है ताकि माता लक्ष्मी प्रसन्न हो। कई लोग बाजार से मिठाई खरीद कर लाते हैं वह कई लोग घर पर मिठाई बनाना पसंद करते हैं। आज हम आपको बूंदी के लड्डू बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से दिवाली पर आप स्वादिष्ट बूंदी के लड्डू बनाकर माता लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं। दोस्तों बूंदी के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले आप बेसन में पानी डालकर पतला घोल बना ले। अब आप कढ़ाई में देसी घी गर्म करके छलनी में बेसन का डालकर कढ़ाई पर थपथपाकर छोटी-छोटी बूंदी तल लें। इसके बाद आप पैन में चीनी और पानी गर्म करके चाशनी तैयार करके इसमें बेसन की बूंदी, सूखे मेवे और इलायची पाउडर मिलाकर छोटे छोटे लड्डू बना ले। लो दोस्तों तैयार है आपके बूंदी के लड्डू। अब आप इन्हें दिवाली पर माता लक्ष्मी को अर्पित करके इसका स्वाद ले सकते हैं।