फर्स्ट नाइट पर दुल्हन साबित हो वर्जिन, इसके लिए अमेजन बेच रहा है नकली वर्जनिटी टेबलेट
इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन पर एक कैप्सूल बहुत तेजी से बिक रहा है। ये कैप्सूल कोई ऐसा वैसा कैप्सूल नहीं है बल्कि ये कैप्सूल दावा कर रहा है कि पहली रात में वर्जिनिटी दिखाने के लिए और यौन संबंध के दौरान नकली खून निकालने के लिए महिलाएं इस कैप्सूल का यूज कर सकती हैं।दरअसल, अमेजन जिस कैप्सूल को बेच रहा है उसका नाम आई-वर्जिन है।
आज तक नहीं देखा स्कूल का मुँह फिर भी फर्राटे से इंग्लिश बोलती है ये राजस्थानी महिलाएं, देखे वीडियो
इस कैप्सूल के बारे में यह भी दावा किया गया है कि यह उच्च गुणवत्ता वाला ब्लड पाउडर है और फर्स्ट नाइट में नकली खून के लिए है। इतना ही नहीं यह भी लिखा गया है कि इससे कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। आपको ये भी बता दे कि ये कैप्सूल बहुत तेजी से बिक भी रहा है।
OMG! बेटी को यौन शोषण से बचाने के लिए इस मां ने जो किया, जानकर दंग रह जाएँगी आप
वहीं सोशल मीडिया पर इस दवा को लेकर प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। लोग इस दवा की आलोचना भी कर रहे हैं कि आज भी महिलाओं को अपनी वर्जिनिटी साबित करनी पड़ती है।