Hair care: अंगूर के तेल और गुलाब जल की इस होममेड हेयर सनस्क्रीन से बालों का करे बचाव
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों तेज धूप के कारण त्वचा को कई तरह के नुकसान होते हैं जिसके कारण अधिकतर लोग धूप में निकलते समय त्वचा को पूरी तरह कवर करके निकलते हैं। हम आपको बता दें कि तेज धूप त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी नुकसानदेह साबित होती है।आज हम आपको एक ऐसे ही होममेड हेयर सनस्क्रीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बालों को तेज धूप से होने वाले नुकसान से बचा कर पोषण प्रदान करती है। दोस्तों इस देसी होममेड हेयर सनस्क्रीन घर पर बनाने के लिए शुद्ध अंगूर के एसेंशियल ऑयल की 10-20 बूंदें और 200 मिली गुलाब जल को स्प्रे बोतल में डालकर स्टोर कर ले। रोजाना घर से बाहर निकलते समय 20 मिनट पहले तैयार सनस्क्रीन को अपने बालों पर छिड़कें। यह बालों को तेज धूप से बचाएगी, साथ ही बालों को पोषण भी देगी।