विंटर सीजन में खुद को कवर रखना लाजिमी है और साथ ही अपने स्टाइल को भी बरकरार रखना भी जरुरी है। लेकिन विंटर सीजन स्टाइल को मेनटेन रखना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आप भी यहीं सोच-सोच कर परेशान हो रही हैं कि विंटर सीजन में अपना ड्रेसिंग सेंस कैसे मेनटेन करें तो आप बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से आइडिया ले सकती हैं।


बॉलीवुड की देसी गर्ल हमेशा से अपने फैशनेबल अंदाज से चर्चा में बानी रहती हैं। आज हम इनके विंटर वियर स्टाइल की बात करें तो न्यूयॉर्क की गलियों में प्रियंका का अक्सर विंटर ड्रेसअप ही देखने को मिलता है। तो क्यों न आप इन्हीं से कुछ टिप्स लेकर अपने विंटर लुक को भी स्टाइलिश बनाए।


अगर आप क्रॉप जींस के साथ श्रग स्टाइल कोट व एंक्लेट बूट्स ट्राई करें तो सच में आपका लुक लाखों में लगेगा एक। यह आपको ठंड में कवर तो रखेंगे साथ ही स्टाइलिश लुक भी देंगे।

Related News