Hair Care Tips: दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल के साथ इस चीज का करें इस्तेमाल !
वर्तमान समय में बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी है और जिस में अगर आपके बाल लंबे है तो यह बहुत जरूरी हो जाता है। यदि बालों के लिए पोषण और प्रोटेक्शन का ठीक तरह से ध्यान रखा जाए तो हमारे बाल खराब और रूखे तथा बेजान होने लगते हैं। इस समस्या की वजह से हमारे बाल आपस में उलझ जाते हैं जिसकी वजह से कई समस्याएं होने लगती है और महिलाएं अपने बाल काटती रहती है। बालों से जुड़ी इस समस्या से राहत पाने के लिए अधिकतर महिलाएं बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त कई तरह के महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन केमिकल युक्त प्रोडक्टों का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से हमारे बालों को फायदे की जगह नुकसान होने लगता है। ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार आप दो मुंहे बालों की समस्या से राहत पाने के लिए गुलाब जल में यह एक चीज मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं और इस समस्या से राहत पा सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से -
* इस उपाय को करने के लिए आवश्यक सामग्री :
1. 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
2. 1 बड़ा चम्मच शहद
3. 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
* इस तरह करें इस्तेमाल :
दो मुंहे बालों की समस्या से राहत पाने के लिए आप इस उपाय को अपनाते समय सबसे पहले एक कटोरी में गुलाब जल और शहद तथा ऑलिव ऑयल को अच्छी तरह मिक्स कर लें अब इस मिश्रण को अपने हल्के हाथों से बालों में लगाएं। इसके बाद अपने बालों को 5 से 10 मिनट तक हॉट वॉटर ट्रीटमेंट दें और इस मिश्रण को अपने बालों में लगभग आधे घंटे तक लगा हुआ रहने दे इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद अपने बालों को बिना हेयर ड्रायर के सुखा लें और आखिर में अपने बालों में सीरम का इस्तेमाल जरूर करें। आप दो मुंहे बालों की समस्या से राहत पाने के लिए 1 महीने में इस उपाय को दो बार जरूर अपनाएं आपको फायदा जरूर मिलने लगेगा।