इस मूंछों वाली राजकुमारी के प्यार में 13 नौजवानों ने कर ली थी खुदकुशी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों इतिहास में कई खूबसूरत राजकुमारिया रही है, जिनके बारे में आपको किताबों में भी लिखा हुआ आसानी से मिल जाएगा। दोस्तों कहा जाता है कि दुनिया में कई खूबसूरत और साहसी रानियां रही, जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध रही थी। लेकिन दोस्तों आज हम आपको इतिहास की एक ऐसी रानी के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी मोटी थी और उसके चेहरे पर बड़ी-बड़ी मूछें थी, जिस कारण इतिहास में ऐसे मूछों वाली राजकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। दोस्तों आज हम आपको ईरान की राजकुमारी ताज अल कजर सुल्ताना के बारे में बताने जा रहे हैं, चेहरे पर मूंछे और घनी भौहें थी इसके साथ ही वो काफी मोटी भी थी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उस समय के ज्यादातर नौजवान, राजकुमारी के सुंदरता के कायल थे और उनसे शादी करना चाहते थे। लेकिन राजकुमारी कजर ने सबके प्रस्तावों को ठुकरा दिया था। दोस्तों इतिहास के पन्नों में ऐसा कहा जाता है कि राजकुमारी के इस बात से आहत होकर करीब 13 नौजवानों ने खुदकुशी कर ली थी।