जेठ की दूसरी शादी में प्रियंका चोपड़ा के 4 जबरदस्त वेस्टर्न लुक, देखे तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह शायद उनका ड्रेसिंग सेंस भी है। इन दिनों प्रियंका अपने जेठ जो जोनस की दूसरी शादी एन्जॉय करने पेरिस पहुंची हुई है। पेरिस से इस कपल की खूब तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जहां इनका ग्लैमरस अंदाज लोगों को खूब इंस्पायर्ड कर रहा है, वहीं प्रियंका का ड्रेसिंग सेंस फैंस में तहलका मचा रहा है।
हाल ही में प्रियंका और निक की पेरिस में एन्जॉय करते हुए कुछ तस्वीरें वायरल हुई, इस दौरान ने रफ्फल डीप वी-नेक थाई हाई स्लिट ड्रैस पहनी जिसके साथ ब्लैक गॉगल लगाए अपने लुक को कंप्लीट किया।
हाल ही में प्रियंका-निक का एक और लुक सामने आया जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। प्रियंका पति निक के साथ डिनर डेट के लिए पहुंची जहां उन्होंने साटिन फिशकट स्कर्ट के साथ मैचिंग ऑफशोल्डर टॉप कैरी किया।
अब उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिसमें प्रियंका ग्रीन प्लेटेड ग्रीन कलर के जंपसूट में नजर आ रही हैं, वहीं निक बोटल ग्रीन पेंटकोट में डॉपर लुक में दिख रहे हैं।