त्वचा को स्वस्थ और लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह के तेलों और न्यूट्रिएंट्स का इस्तेमाल करते आए हैं। ऐसे ही कुछ आवश्यक तेल (Essential Oils) हैं, जो हमारी त्वचा को तो जवां रखते ही हैं, साथ ही उनका उपयोग कई गंभीर बीमारियों के इलाज आदि में भी होता है। ये तेल पूरी तरह से नेचुरल होती है और आपको ये नुकसान नहीं पहुंचाएगी। इन तेलों में रोगों को दूर करने का गुण होता है। इनके औषधीय और एंटीबैक्‍टीरियल गुण हमारी स्‍वास्‍थ्‍य की कई समस्‍याओं को दूर करते हैं।

YLANG YLANG ऑयल के फायदे :

  • ऑयली और कील-मुंहासों वाली स्किन के इलाज में YLANG YLANG ऑयल बेहद कारगर है। यह एक ऐंटी एजिंग ऑयल है और चेहरे पर ऑयल बैलेंस को भी बरकरार रखता है। इसे स्किन टोनर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • YLANG YLANG ऑयल कई गुणों से भरपूर होते हैं, इनमें जीवाणुरोधी, एंटीवायरल, आदि कई औषधीय गुण पाये जाते हैं। ये ऑयल स्ट्रेस को कम करता है। ये तेल हृदय गति, तनाव स्तर, रक्तचाप, सांस लेने और प्रतिरक्षा कार्य सहित कई जैविक कारकों को प्रभावित कर सकते हैं।
  • कहाँ से खरीदें: यदि आप YLANG YLANG ऑयल खरीदना चाहते हैं, तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं बल्कि आप Flora Fragrance वेबसाइट से इस आयल को खरीद सकते हैं।

Related News