Health Tips - गर्मी में घमौरियां हो गई हैं, तो नारियल के तेल में एलोवेरा का करें इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में लू के थपेड़ों की समस्या आ जाती है और लोग इनसे निजात पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। कांटेदार गर्मी एक प्रकार का त्वचा लाल चकत्ते है जो त्वचा के अंदर पसीने के जाल के कारण होता है। हां और आमतौर पर ये गर्मियां लोगों को विशेष रूप से आर्द्र मौसम वाले स्थानों में अधिक परेशान करती हैं। कई बार ये त्वचा पर इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि इनकी वजह से होने वाली खुजली और जलन हमें हद से ज्यादा परेशान करने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।
घमौरियों से निजात पाने के घरेलू उपाय-
कच्चा आम- यदि आप भीषण गर्मी से परेशान हैं तो आप कच्चे आम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए इसे गैस पर फ्राई करें और थोड़ा ठंडा होने पर इसका गूदा निकाल कर फ्रिज में रख दें. अब ठंडा होने के बाद गूदे को शरीर पर लगाएं।
खीरा- आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास पानी में नींबू का रस डालकर इस पानी में खीरे के पतले टुकड़े कर लें। अब इन टुकड़ों को काँटे वाली जगह पर हल्के हाथों से मलें और लगा रहने दें।
नारियल तेल- आप नारियल तेल लगा सकते हैं। जिसके लिए तेल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर इस तेल से पूरे शरीर की मालिश करें। दरअसल इसके इस्तेमाल से घमौरी गर्मी से राहत मिलती है।
नीम- आप नीम ले सकते हैं. अगर आप नीम के पत्तों को एक लीटर पानी में उबालकर रोजाना इस पानी से नहाएं तो यह घमौरियां दूर कर सकता है।
तुलसी- तुलसी की कुछ लकड़ी को पीसकर चूर्ण बना लें और इस पेस्ट को काँटेदार आँच पर लगाएँ। इससे आपको राहत मिलेगी।
मुल्तानी मिट्टी- इसके इस्तेमाल के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। उसके बाद जब यह सूख जाए तो इसे धो लें। आप इसे लगातार लगाएं।
बेकिंग सोडा- चुभने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसे एक कटोरी पानी में मिलाकर शरीर के प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
एलोवेरा जेल- घमौरियों की गर्मी से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल लें और इसे घमौरियों वाली गर्मी पर लगाएं.
घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए एक सूती कपड़े में कुछ बर्फ के टुकड़े लें और उसे लपेटकर काँटेदार जगह पर लगाएं।