लाइफस्टाइल डेस्क। हींग कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है, इसका सेवन कई औषधि दवाइयों में भी किया जाता है। दोस्तों हींग कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जिस कारण हमारे लिए हींग का सेवन काफी फायदेमंद साबित होता है। आज हम आपको हींग के सेवन से होने वाले कमाल के जल्दी फायदों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

1.लगभग सभी गर्भवती महिला यही चाहती है कि उनकी डिलीवरी नॉर्मल तरीके से हो आयुर्वेद के अनुसार 2 ग्राम शमी चूर्ण, 500 मिग्रा हींग तथा 1 ग्राम बनाएं मिलाकर कांजी के साथ पीने से नॉर्मल डिलीवरी के चांसेस बढ़ जाते हैं।

2.आयुर्वेद के अनुसार दांत में कीड़ा लगने पर हींग को थोड़ा गर्म करके कीड़े वाले दांत पर लगाकर थोड़ी देर के लिए दबा लें। इससे दांतों में लगे कीड़े नष्ट होने लगते हैं।

3.दमा, कुक्कुरखांसी, फेफड़ों में सूजन होने पर गुनगुने पानी में हींग पीसकर छाती पर लगाने पर आराम मिलता है।

4.आयुर्वेद के अनुसार पीलिया रोग होने पर हींग को पानी में घिसकर काजल की तरह आंखों में लगाने पर पीलिया रोग में आराम मिलता है।

Related News