पहली बार मां बनने वाली महिला को हेल्थ प्रॉब्लम्स ज्यादा परेशान करती हैं. पहली बार मां बनने पर क्रेविंग, डाइट और कई प्रॉब्लम्स महिलाओं को परेशान कर सकती हैं. उन्हें डाइट में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं इसका खास खयाल रखना जरूरी है. इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि जो महिलाएं पहली बार मां बनी हैं, उन्हें अपनी डाइट में किन - किन चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए। आइए जानते है इन चीजों के बारे में -

* हरी पत्तेदार सब्जियों का करें सेवन :

इनका सेवन प्रेगनेंट महिला क्या हर किसी को करना चाहिए. लेकिन प्रेगनेंसी में खुद को हेल्दी रखने के लिए महिलाओं को एक टाइम हरी पत्तेदार सब्जियां खानी चाहिए. इनमें आयरन व अन्य पोषक तत्वों की भरमार होती है।

* दालें को करें डाइट में शामिल :

प्रेगनेंट महिला के बच्चे के विकास के लिए प्रोटीन बहुत जरूरी है. शरीर में प्रोटीन की पूर्ति के लिए आप दालों का सेवन कर सकती हैं. इनमें प्रोटीन के अलावा फोलिक एसिड, फाइबर और कैल्शियम भी होता है।

* एवोकाडो :

कई न्यूट्रिएंट्स जैसे विटामिन के, बी, ई, सी और हेल्दी फैट्स से भरपूर एवोकाडो का सेवन हर प्रेगनेंट महिला को जरूर करना चाहिए. इसमें बच्चे के लिए जरूरी फोलिक एसिड नेचुरली मौजूद होता है।

* डेयरी प्रोडक्ट्स का करे सेवन :

गर्भ में पल रहे बच्चे के साथ-साथ मां की हड्डियों का मजबूत होना बहुत जरूरी है. इसके लिए विटामिन डी और कैल्शियम युक्त चीजें खानी बहुत जरूरी है. आप कम मात्रा में दूध, पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स को रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं।

Related News