बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन 15 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड निहार पांड्या से शादी के बंधन में बंध चुकी है। हाल ही में कपल ने अपनी शादी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। लोगों ने उनके लुक की काफी तारीफ की है और नीति इन फोटोज में वाकई काफी आकर्षक नजर आ रही है।

नीति ने लाइट पिंक कलर के लहंगा-चोली पहना और इसी के साथ हैवी ज्वैलरी, मांग टीका और हाथों में चूड़े को चुना। नीति वाकई इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।लेकिन सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को अनुष्का के लुक से कंपेयर किया जा रहा है। दरअसल, अनुष्का शर्मा ने भी अपनी शादी पर लाइट पिंक कलर की लहंगा-चोली को ही चुना था इसलिए लोग उन दोनों के लुक की आपस में तुलना कर रहे हैं।

सिंगर नीति भी कुछ हद तक अनुष्का के समान ही नजर आ रही है इसलिए कहा जा सकता है कि उन्होंने अनुष्का के लुक को कॉपी किया है। बात करें निहार की तो उन्होंने मैचिंग शेरवानी और दुपट्टा के साथ वे काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। उनके शादी की थीम भी लाइट पिंक थी इस बात का अंदाजा इन दोनों के लुक को देख कर लगाया जा सकता है।

बता दें कि अनुष्का ने विराट के साथ साल 2017 में इटली से शादी की थी। तब अनुष्का ने डिजाइनर सब्यासाची का लहंगा पहना था। दोनों का लुक काफी वायरल हुआ था।

Related News