ट्रेन में बार बार लोग एक साथ जा रहे थे टॉयलेट, सच्चाई सामने आई तो दंग रह गए लोग
आये दिन अलग अलग घटनाएं हमें देखने को मिलती है जिन्हे देख कर हम दंग रह जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं। यह मामला सिरोही का है। कुछ लोग बार बार ट्रेन के टॉयलेट में जा रहे थे। पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने टॉयलेट की जांच की और जो मिला उसे देख कर पुलिस हैरान रह गई।
अनोखी परंपरा:- 5 दिनों तक महिलाए सोती है नग्न, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
पुलिसकर्मियों ने जब जांच की तो पता चला कि ट्रेन के टायलेट मे पानी की टंकी शराब से भरी हुई है। पुलिस को वहां से दर्जनों शराब की बोतले भी मिली। ये सब बोतले पुलिस ने जब्त कर ली। लोगों ने शिकायत की, कि एस- 10 बोगी में बैठे कई लोग बार- बार एक साथ टॉयलेट में जा रहे हैं। लोगों द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने टॉयलेट की जांच की।
हनुमान जी सहित इन 6 लोगों को मिला था अमरत्व का वरदान, आज भी है जीवित!
उनको नहीं पता था कि ये लोग शराब पीने जा रहे हैं। रेलवे पुलिस ने दिल्ली-अहमदाबाद (आश्रम एक्सप्रेस) ट्रेन के एस-10 कोच के टॉयलेट में छिपाकर रखी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 60 बोतलें पकड़ी।