यदि आपके के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम जोत की जमीन है, आप सरकारी नौकरी नहीं करते हैं या आप आयकर नहीं देते हैं इसके बावजूद आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है जो हाथ पर हाथ धरे न बैठें।

केंद्र सरकार की ओर से लघु और सीमांत किसानों के खातों में सालाना 6000 रुपए दिए जा रहे हैं। लेकिन इस योजना का फ़ायदा उठाने के लिए बस घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। यदि आप टेक्नोफ्रेंडली नहीं है तो नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद मौजूद स्थिति, एप्लीकेशन में त्रुटि सुधार चेक कर सकते हैं।


- सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट Https://Pmkisan.Gov.In/ पर लॉग इन करें।

- इसके बाद 'Farmers Corner' में 'Updation Of Self Registered Farmer' पर क्लिक करिए।

- इस पेज पर आधार नंबर (Aadhaar No) के साथ कैप्चा कोड डालिए और फिर 'Search' पर क्लिक करिए।

- अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है तो आपके सामने भरा हुआ फॉर्म आ जाएगा।

- इस फॉर्म पर आप उन गलतियों को दुरुस्त कर सकते हैं, जो आपसे फॉर्म भरते समय हो गई थी।

- यदि कोई गलती न हो और उसके बावजूद पैसे नहीं आ रहे हैं तो पीएम किसान की हेल्पलाइन नंबर 011-24300606,155261 पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Related News