Gold price today: सोने-चांदी के दामों में मामूली तेजी, जानें 10 ग्राम गोल्ड के रेट
सोने-चांदी के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही मामूली तेजी देखी गई। सोना 23-2-2021 को सुबह लगभग 11.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5.00 रुपये की तेजी के साथ 46906.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी 5.00 रुपये की तेजी के साथ 70437.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।
दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। सोना 278 रुपये बढ़ कर 46,013 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
सोने के दाम बीते 6 महीने में 9000 रुपए घट चुके हैं। MCX पर गोल्ड फ्यूचर 0.24 प्रतिशत बढ़कर 46,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। अगस्त में इसी Gold के रेट 56200 रुपए थे। एक्सपर्ट की मानें तो सोने के रेट में करक्शन होने से इस साल डिमांड बढ़ेगी। Gold के रेट 58 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है। चांदी के दाम 1 लाख रुपए प्रति 1 किलो तक छु सकते हैं।
आप आप घर पर ज्यादा सोना रखते हैं तो बता दें कि दरअसल सरकार घर में सोना रखने के नियमों में जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रही है। सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में बदलाव करेगी और सभी सरकारी बैकों को स्कीम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।