PM Kisan Yojana: अगर आपने नहीं किए ये दो जरूरी काम तो नहीं मिलेगा 16वीं किस्त का लाभ
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना के तहत ये राशि दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है।
योजना की 16वीं किस्त का किसानों को इंतजार है। इस किस्त के जारी होने से पहले आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि किन किसानों को किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। जो किसान योजना में अपनी ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं करवाएंगे, वह 16वीं किस्त के लाभ से वंचित रहेंगे।
इस कारण इन किसानों को आज ही ये जरूरी काम करवा लेने चाहिए। सरकार की ओर से योजना का लाभ लेने के लिए ये जरूरी काम करवाने अनिवार्य किए हैं। इसी कारण ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं करवाने वाले किसाना योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अभी तक 15 किस्ते जारी हो चुकी हैं।
PC: englishjagran
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।