PM Kisan Yojana: सरकार इन लोगों से वापस ले सकती है किस्त के पैसे, ये है कारण
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का लाभ किसानों को 28 फरवरी को दिया जाएगा। इसके तहत किसानों के खाते में केन्द्र सरकार की ओर से दो हजार रुपए की किस्त डाली जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल पात्र लोगों को ही मिलेगा।
अगर कोई पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ लेता है तो उसे आगामी समय में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जो किसान अपात्र होने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं या लाभ ले रहे हैं, केन्द्र सरकार ऐसे लोगों की पहचान कर उनके आवेदन रद्द कर रही है।
वहीं, जो अपात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ हासिल कर चुके हैं, उसे सरकारी की ओर से नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। ऐसे लोगों से सरकार की ओर से आवश्यकता होने पर रिकवरी भी की जा रही है। अगर आप योजना का लाभ लेने के लिए अपात्र है तो भूलकर भी आवेदन नहीं करें।
PC: Zee news
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।