pc: newsnationtv

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं तो ये खबर पढ़कर आपको बेहद ही ख़ुशी होप्गी। क्योंकि नए साल यानी 2025 से पहले ही आपके अकाउंट में प्रधानमंत्री मानधन योजना के 3000 रुपए जमा हो जाएंगे। ये पैसा केवल उन्ही लाभार्थियों के खाते में जमा किया जाएगा जिन्होने मानधन के तहत निवेश किया है।

मानधन योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को मिलता है जिन्हों किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है। मानधन योजना का लाभ वे किसान उठा सकते हैं जिन्होंने 60 साल की उम्र पार कर ली हो। उन्हें 3000 रुपए की पेंशन उन्हें हर माह दी जाती है।

प्रतिमाह करना होता है 55 रुपए का निवेश
आपको जानकारी के लिए बता दें कि छोटी जोत के किसानों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ मानधन योजना का भी संचालन करती है। इसका लाभ उठाने के लिए किसान को मासिक 65 रुपए का निवेश करना होता है। इसके लिए अलग से आवेदन की जरूरत भी नहीं होती। पीएम किसान निधि के फॅार्म पर मानधन योजना का भी ऑप्शन होता है। जैसे ही संबंधित किसान की उम्र 60 साल होती है तो उसे पीएम किसान निधि के तहत प्रतिमाह 3000 रुपए की पेंशन भी मिलती है।

मासिक मिलते हैं 3000 रुपए

जिन किसानों ने मानधन योजना के तहत आवेदन किया है उन्हें हर महीने 3000 रुपए मिलेंगे। अब जब 19वीं किस्त को लेकर चर्चा चल रही है. साथ ही लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। सरकारी जानकारी के मुताबिक मानधन योजना का लाभ भी देश में 1 करोड़ से ज्यादा किसान ले रहे हैं।

Related News