इंटरनेट डेस्क।
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। केन्द्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभार्थी तीन सौ यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ उठा सकता है। इस योजना के तहत लाभार्थी के घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा।

इस योजना के तहत लाभार्थी को सरकार की ओर से तीन किलोवाट तक 30,000 प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन के लिए 18,000 प्रति किलोवाट की सब्सिडी मिल सकती है। आज हम आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बता दें कि लोगा डाकघरके माध्यम से योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यहीं से योजना की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। कर्नाटक पोस्टल सर्कल में योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है। लोग नजदीकी डाकघर, ग्राम डाक सेवकों के पास इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

PC: amarujala

Related News