प्लाजो और सलवार का फैशन हुआ पीछे, एक नंबर पर है ऐसे शरारा सूट
फैशन की जब बात होती है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस इस मामले में सबसे आगे रहती है। इवेंट हो या फिल्म प्रमोशन बॉलीवुड एक्ट्रेस अपना जलवा दिखते नज़र आती है। प्रीती जिंटा अपनी आने वाली फिल्म 'भैय्या जी सुपरहिट' के प्रमोशन के लिए कोलकता पहुंची। फिल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान प्रीती ने ग्रीन कलर का रॉ मैंगो का कुर्ता-सरारा पहना था। इस खूबसूरत आउटफीट में प्रीती बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थी।
इस आउटफीट में प्रीती ने गोल्डन बॉर्डर वाला ग्रीन सियर दुपट्टा कैरी किया। साथ ही कपड़े के मैच की ज्वेलरी पहने हुए थीं। उनकी स्टाइल की बात करें तो प्रीती ने बालों को कर्ल्स किये हुए थे और साथ ही उन्होंने न्यूड मेकअप किया था।
प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म 'भैय्या जी सुपरहिट' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। बता दें कि प्रीति जिंटा की फिल्म 'भैय्या जी सुपरहिट' 23 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं।