बेजान साड़ी भी लगने लगेगी शानदार, जब कैरी करेंगी ऐसे स्टाइलिश कमरबंध
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
हमारे देश में साड़ी महिलाओं में सबसे ज्यादा पहना जाने वाला एक ऐसा आउटफिट है। जिसे हर महिलाएं त्योहारों या शादी समारोह में पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आपके पास सिंपल साड़ी है तो आप इसके साथ कमरबंध या वेस्ट बेल्ट को पहना जाए, तो ये आपके स्टाईलिश लुक को एक एथनिक और ट्रेडिशनल लुक भी देगा।
मोतियों से बना कमरबंद - ये कमरबंद पूरी तरह मोतियों से बना होता है। इसमें आप अपनी इच्छानुसार एक या उससे ज्यादा लड़ियां लगवा सकती हैं इसे अपनी साड़ी के साथ लगाकर रॉयल लुक पा सकती है।
झुमकी कमरबंद - ये नगों से बनी हुई होती है जिसमें बीच में एक झुमकी लगी होती है जो दोनों कमरबंध के दोनों सिरों से जुड़ी होती है। ऐसे कमरबंध को आप लाइट वेट और हैवी वेट की ट्रेडिशनल लुक वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
राजस्थानी एथनिक कमरबंद - अगर आपको एथनिक और ट्रेडिशनल साड़ी लुक चाहिए तो, आप इसके लिए हैवी राजस्थानी एथनिक कमरबंद या वेस्ट बेल्ट ट्राई कर सकती हैं।