घर में पौधे लगाना सबको पसंद आता है, पर समय ज्यादा न होने की वजह से उनकी देखभाल नही हो पाती और पौधे सूख जाते है । गर्मियों में कुछ पौधे गेंदा, गुड़हल, सूरजमुखी या डहलिया आदि ऐसे पौधे है जिनमे ज्यादा देख रेख की जरूरत नही है। ये आसानी से उग भी जाते हैं । सूरजमुखी का फूल कड़कती गर्मी में भी खिला रहता हैं, बस अच्‍छी तरह से पानी यदि दे दिया जाए तो आप भी अपने घर मे एक छोटा, प्यारा सा गार्डन बना सकते है तो आइये देखते हैं-

डेहलिया
ककई रंगों में आने वाले डेहलिया को ज्यादा धूप की जरूरत नही होती। ये भी गर्मी का ही पौधा है आप इसे मंद धूप में या मंद छांव में रख सकते है

ग्लेडियोलस
ये भी सूंदर और कम केअर का पौधा है। ये सितारे के आकार के फूल नीले, लाल, पिंक, और पीले रंग में मिल जाएंगे।

गेंदा
यह आपको हर घर मे हर ऋतु में मिल जाएगा। इसमे भी सिर्फ पानी डाल दिया जाए और थोड़ी धूप मिल जाये। ये खिल जाते है।

ओलियंडर
यह जहरीले होते हैं इसलिये जरा ध्‍यान रखें। ये भी कई कलर में मिल जाएंगे। केअर भी ज्यादा नही करनी पड़ती।

पोटिंटेला
यह बहुत ही आम फूल है। इसका पौधा सहज लग जाता है। केअर भी कम होती हैं।

सूरजमुखी
सूरजमुखी खूबसूरत, आकार में बड़ा दिखने वाला पौधा है। इसके लिए अच्छी धूप चाहिए। तभी पूरे आकार में खिलेगा।

स्‍मोक बुश
यह अलग तरह का फूल है । फूल भी कई रंगों में आते हैं, इसके लिए ज्यादा धूप चाहिए।

समरस्‍वीट
इस फूल में खुशबू अच्छी आती है। ये आपके बाग को खुशबूदार बना देगा।

गुड़हल
सदाबहार, हर मौसम में ये फूल मिलता जाता है कि इसमें रंग भी आते है।

Related News