फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस किसी भी ड्रेस में देखो वह बिल्कुल परफेक्ट ही लगती हैं। पार्टी हो या शादी अलग-अलग अंदाज में जैकलीन को आपने देखा ही होगा। जैकलीन फर्नांडिस हाल ही में मुम्बई में हुए एक इवेंट में ग्रीन साड़ी में नज़र आईं। इस साड़ी की सबसे खास बात थी फर, जो इसे परफेक्ट कॉकटेल साड़ी लुक दे रहे थे। यह खूबसूरत साड़ी थी इंडियन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की।

पार्टी में जैकलीन इस स्टाइलिश सी-ग्रीन साड़ी में बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही थी। इस साड़ी में जैकलिन ने न्यूड मेकअप के साथ पिंक कलर की ग्लौसी लिप्सटिक का लगाईं थी।

जैकलीन को किसी भी अवतार में देख लो चाहे वह टी-शर्ट-जींस, साड़ी, गाउन, वन पीस वह हर ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत नजर आती हैं। जैकलीन फर्नांडीस की यह तस्वीर आपके लिए बेस्ट उदाहरण है।

Related News