लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत रहना चाहता जिसके लिए कई तरह के ब्यूटी टिप्स अपनाते नजर आते है जिससे हर मौके पर स्टाइलिश नजर आ सके चेहरे की खूबसूरती के साथ होंठों की भी खास केयर करना बेहद जरूरी है होंठों को सुंदर बनाने के लिए आप कई तरीके अपना सकती है इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे ही तरीके बताएंगे जिससे लिप्स को सुंदर बनाने में मदद मिलेगीलड़कियों को भरे और थोड़े मोटे होंठ अच्छा लुक देते हैं वहीं पतले होंठ चेहरे की खूबसूरती को कुछ हद तक प्रभावित करने में मदद करते है अगर आपके होंठ पतले हैं तो आप इन टिप्स से उन्हें अच्छा लुक दे सकती है

आपकों बतादें की क्रीमी टेक्स्चर वाली लिपस्टिक होंठों को एक्स्ट्रा लेयर देने में मदद करती है ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर सकती है जिससे आपके पतले होंठ का अच्छा लुक मिलेगा इसी तरह और भी कई चीजें है जिससे आप अपने होंठों की ख्ूाबसूरती को बढ़ा सकते है पर ध्यान दें कि लिप ग्लॉस या लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद इसे दोबारा लगाएं इसके अलावा लिप कलर लगाने से पहले एक्सफोलिएशन जरूरी है जिसके बारे में पता होना बेहद जरूरी है जिससे होंठ चिकने और मुलायम रहते हैं मार्केट में इस तरह के ब्यूटी प्रोडेक्ट उपलब्ध है जिन्हे आप अपने स्किन टोन के हिसाब से कैरी कर सकती है


इसी तरह जब आप लिपस्टिक लगा लें तो इसके बाद टिश्यू पेपर से होठों को थपथपाएं उसके बाद एक बार फिर लिपस्टिक का एक कोट होठों पर लगाएं जिससे वह और उभर कर आएगी अपने होठों को लस्टर लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए लिप ग्लॉस लगाएं जो बेस्ट होता है आप शिमर हाइलाइटर को अपनी उंगली के पोर पर लेकर होंठों के बाहरी कोनों पर लगा सकती हैं जिससे आपकी ख्ूाबसूरती में चार चांद लग जाएंगे

Related News