Vastu: घर की दीवार पर भूल कर भी ना लगाएं ये तस्वीरें, वरना आती है नकारात्मकता
वास्तु शास्त्र में दीवारों पर लगाई जाने वाली सुंदर वस्तुओं के बारे में भी बताया गया है। हमारे घर में लगाई गई इन तस्वीरों का भी हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको किस तरह की तस्वीरें लगानी चाहिए और कैसी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए।
घर की दीवारों पर सकारात्मक ऊर्जा से भरी पेटिंग लगानी चाहिए। घर में किसी मांसाहारी जानवर का चित्र या पेटिंग नहीं लगानी चाहिए। इसके अलावा घर में हमेशा प्राकृतिक सौंदर्य से भरी पूरी पेटिंग्स ही लगानी चाहिए। बैडरूम में राधा कृष्ण की पेटिंग सबसे अच्छी रहती है, अगर ये एक दूसरे के करीब हैं और हाथ पकड़े हुए है तों यह सर्वोत्तम है।
बच्चों के कमरों में सफल और महापुरूषों के फोटो लगाएं, ताकि वे उनसे प्रेरणा ले सकें और इस से उनके जीवन में सकारात्मकता भी आती है।
ऑफिस में सफेद घोड़ों की फोटो लगाना सबसे उत्तम है। इस से कोई काम पेडिंग नहीं रहेगा। मछलियों को पानी से बाहर निकलकर छलांग लगते हुए फोटो या पेटिंग घर में लगाना शुभ होता है।