पेट्रोल 75 रुपये और डीजल 68 रुपये प्रति लीटर मिलेगा!, यहाँ जानें पूरी डिटेल्स
आम लोगों को पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से राहत मिलने के आसार है। दरअसल, सरकार ने 'एक देश -एक दाम' के अंतर्गत पेट्रोल-डीजल, प्राकृतिक गैस और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (विमान ईंधन) को GST के दायरे में लाने पर विचार शुरू किया है। 17 सितंबर को लखनऊ में GST काउंसिल की होने वाली बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है। अगर ये होता है तो इसके बाद पेट्रोल 75 रुपये और डीजल 68 रुपये प्रति लीटर पर मिल सकता है। लेकिन इसे जीएसटी के दायरे में लाने के बाद राज्यों को राजस्व में जीडीपी के महज 0.4% के बराबर की कमी आएगी।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर मंत्रियों का एक पैनल एक दर के तहत पेट्रोलियम उत्पादों पर कर लगाने पर विचार करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाला पैनल शुक्रवार को लखनऊ में होने वाली 45वीं जीएसटी परिषद की मीटिंग में इस बात पर चर्चा कर सकता है।
वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में थोड़ा मुश्किल है। इसके लिए पैनल के तीन-चौथाई लोगों की मंजूरी जरूरी है। इस पैनल में सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इनमें से कुछ ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध कर रहे हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में पेट्रोलियम पदार्थों से राज्य व केंद्र सरकार को 5.55 लाख करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसमें पेट्रोल व डीजल से ही सबसे ज्यादा राजस्व सरकारों को मिला।
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल भाव में आज (बुधवार) को भी बदलाव नहीं किया है। ये आज (15 सितंबर) लगातार 10वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर हैं।
प्रमुख शहरों में 15 सितंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर)
शहर - पेट्रोल - डीजल
दिल्ली -101.19 -88.62
मुंबई -107.26 -96.19
कोलकाता -101.62 -91.71
चेन्नई -98.96 - 93.26
बेंगलुरु - 104.70 -94.04
पटना -103.79 -94.55
भोपाल -109.63 -97.43
लखनऊ -98.30 -89.02
रांची -96.21 -93.57
चंडीगढ़ -97.40 -88.35