एक दिन की राहत के बाद आज पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग फिर भड़क गई है। मंगलवार को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक चार आज पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की तेज बढ़ोतरी हुई है तो वहीं डीजल भी 28 पैसे चढ़ गया है।

दिल्ली में मंगलवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। मई के बाद पिछले रुक-रुक कर 33 दिनों में ही पेट्रोल 8.49 रुपये महंगा हो चुका है और डीजल 8.39 रुपये तक महंगा हो चुका है।


आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Related News