Petrol-Diesel Price Today: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें अपने शहर का भाव
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में दो दिन बाद आज फिर बढ़ोत्तरी कर दी है, आज गुरुवार को पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर तो वहीं डीजल के रेट 15 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं. इस बढ़ोत्तरी के बाद कई शहरों में पेट्रोल 110 रुपये लीटर के करीब पहुंच गए हैं. बता दें कि तेल कंपनियों ने इससे पहले सोमवार को भी पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाई गई थीं.
राजधानी दिल्ली में मई से लेकर अब तक 39 बार तेल की कीमतों में इजाफा हो चुका है. इन 39 दिनों में पेट्रोल 10.79 रुपये और डीजल 8.99 रुपये महंगा हो चुका है. वहीं, जुलाई महीने की बात करें तो इस महीने में अब तक कुल 9 बार पेट्रोल के भाव बढ़े हैं. मई में 16 बार और जून में 16 बार पेट्रोल के भाव बढ़े थे.
आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.