इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। खबर ये है कि प्रदेश में जल्द ही पेट्रोल-डीजली की कीमतों में कमी हो सकती है। इस बात के संकेत केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने दिए हैं।

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को बालोतरा के लघु उद्योग मंडल व सीईटीपी की ओर से आयोजित सम्मान व स्वागत समारोह के दौरान कहा कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में बिक रहा है, इसकी वजह अधिक टैक्स लगना है। उन्होंने कहा कि अधिक टैक्स का फायदा नहीं मिल रहा है, बल्कि लोगों को नुकसान हो रहा है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी बात की है। आने वाले दिनों में खुशखबरी भी मिलेगी। गौरतलब है कि वाहन और ट्रांसपोर्टर पड़ोसी राज्यों गुजरात, पंजाब व हरियाणा से डीजल लेना पसंद कर रहे हैं। यहां पर उन्हें राजस्थान के मुकाबले सस्ता पेट्रोल-डीजल मिल रहा है।

PC: news18

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News